What this blog does is to dig deep into a particular news item or a new event, dissect it point by point and then interprete its future potential implications on a national or an international level.
Life teaches us lessons every single day. Smart people learn them and make good progress. However, some people just do not learn a single thing, in spite of the same lesson getting repeated in front of them. One of such is Rahul Gandhi. The Congress party got 77 seats out of 182 in the recently held Gujarat Assembly elections. Although they registered a gain of 16 seats over the last result of 2012 (in which the got 61), it was a clear-cut defeat for them. Yet Mr. Rahul Gand hi said yesterday that it was a "moral" victory for the congress party as they could gain 16 seats and snatch them from the ruling BJP!! Instead of making "aatma-chintan" (soul-searching) as to why they could not manage to get to the majority mark of 92 and finding reasons for falling short by 12 seats to that decisive figure, he claimed that it was a moral victory for the Congress. This is the main difference between a loser and winner. A winner, when he loses suddenly, does not boast in a ...
He had bathed in his own blood on international borders so many times while fighting for his country. He had given so much for it - his blood, his time, his money, just to see it prosper. But now, he is seeing this new threat, the threat that a few mighty men will completely obstruct her growth for decades to come. "NO...... I will not allow this to happen at any cost. It is My Motherland, My Mother and any one who will try to be a hurdle to her, will face the consequences. I will destroy them all totally, COME WHAT MAY..." - he decides finally as he equips himself with his weapons of destruction.
With the historic thunderous win of Narendra Modi in the General Elections of 2019, the political equations have changed enormously, not only for just India but internationally. A detailed look at "what can be expected from Modi Sarkar 2.0" (Modi Government version 2.0) seems mouth-wateringly interesting. Let's examine the Pros and Cons of the entire chain of events of the last few days since May 23. It is beyond doubt that Narendra Modi of the 2019-24 era will be somewhat different from that of 2014-19 era. Having acquired a massive 353 out of 543 seats in the Parliament, he is at the pinnacle of his political career. His rivals have just faced total humiliation at the hands of the citizens of India. He can choose to be authoritarian and dictatorial if he desires so. He can choose to be friendly and democratic if he desires so. The verdict is totally in his favor. So what will he be like?? (1) Radical Steps like Demonetization and GST:- ------------------------...
ए मेरी ज़मीन मेहबूब मेरी,
मेरी नस-नस में तेरा खून बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे....
कल मेरी झिन्दगी का एक खास दिन था। वजह ये थी कि मैं एक शहिद के परिवार वालों से पहली बार रूबरू हुवा जब पुलवामा हमले के एक शहीद श्री नितिन राठोड के घर मैं गया। उनका घर मेरे घर से करीब 1000 किलोमीटर की दुरी पर स्थित महाराष्ट्र राज्य के बुलढाणा जिल्ले के चोरपांगरा गांव में हैं। छोटे से इस गांव में उनकी शहादत के दो महीने बाद भी मातम का माहौल छाया हुवा हैं। जिसे जाना था वो तो देश के लिए अपनी जान दे कर चला गया लेकिन पीछे एक गेहरा सन्नाटा छोड़ गया।
जैसे ही मैं चोरपांगरा गांव (गोवर्धननगर) में प्रवेशीत हुवा मैंने एक आदमी से शहीद नितिन राठोड के घर का पता पूछा। इससे पेहले की वो कुछ बोले एक छोटे बच्चे ने मुझे इशारा करके बताया कि उनका घर किस तरफ हैं। ये ही दिखाता हैं कि बच्चे बच्चे तक को मालूम था कि इनके घर मे क्या हादसा हुवा हैं। मेरी auto उनके घर से करीब बीस फ़ीट दूर रुकी और वहा से एक आदमी मुझे उनके घर तक ले गया। मकान छोटा था पर आंगन और सब मिला के जगह बड़ी थी। घर के ठीक सामने चौराहे पर सद्गत शहीद नितिन राठोड की एक बड़ी सी frame की गई तस्वीर रखी हुई थी। जो आदमी मुझे घर तक ले आया था उसीने सभी का परिचय मुझसे करवाया - नितिन जी के पिताजी शिवाजी राठोड उनकी माताजी उनके छोटे भाई साहब प्रवीण राठोड उनकी धर्मपत्नि श्रीमति वंदना नितिन राठोड और उनके दो छोटे बच्चे। अपनी संस्था Indian Martyrs' Families Welfare Association और स्वयं का परिचय देने के बाद मैंने नितिन जी बारे में विस्तार से उनके भाई प्रवीणजी से जाना। नितिन जी 2006 से CRPF में भर्ती थे। पेहले उनका पोस्टिंग नागपुर में था। पिछले ढाई साल से उनका पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुवा था।जिस दिन ये हादसा हुवा (14 फरवरी, 2019) उसके दो दिनों पेहले ही उन्होंने घरवालों से बातचीत की थी। स्वभाव से वे काफी बहादुर थे और मौत से डरनेवालों में तो बिल्कुल नहीं थे।
प्रवीण जी का कहना हैं कि आतंकवादी हमले में उनके शहीद हो जाने की खबर आई तब से लेकर आज तक घर में मातम का माहौल कायम हैं। घर से मानो खुशियों ने मुंह फेर लिया हो ऐसा वातावरण हैं। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि बेटे को खोने के बाद भी उनकी माताजी हिम्मत नहीं हारी। उन्हें पूरा गर्व हैं कि उनका बेटा देश की सेवा करते करते शहीद हो गया। हाँ, उन्हें अफसोस जरूर हैं कि जवानों की सुरक्षा में कही न कही बडे पैमाने में कोई कमी अवश्य रह गयी थी कि इतने सारे जवान एक साथ शहीद हो गए। इस video में ये दिखाया गया हैं कि किसी बड़े आतंकवादी हमले के पश्चात जिस प्रकार कई politicians, actors, cricketers जैसे celebrities जैसे बहती हुई गंगा की धारा में अपने हाथ धोने आ जाते हैं और बड़ी बड़ी घोषणा करते हैं वैसे उतनी सहाय किसी शहिद के परिवार को असल मे प्राप्त होती नहीं हैं। प्रवीण राठोड के कहने के अनुसार उनको केवल केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सहाय मिली हैं बाकी जो बड़े सेलिब्रिटी लोगों ने बोला था कि हम उन्हें इतना देंगे उतना देंगे बच्चों के शिक्षण की जवाबदारी लेते हैं, ये कर देंगे वो कर देंगे, ऐसा कुछ नहीं मिला हैं अभी तक हकीकत में। ये सिर्फ बकवास बातें हैं। गौतम गंभीर, अम्बानी परिवार, युवराजसिंह, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार का भारत के वीर app, इन सभी में से किसी ने कुछ भी दिया नहीं हैं अभी तक। इधर सवाल ये खड़ा होता हैं कि अगर इन शहीदों के परिवारों को असल में कुछ देना नहीं हैं तो फिर ये जानी मानी हस्तिया ये अमीर करोड़पति लोग क्या सिर्फ अपना खुद का नाम मीडिया में शान से लिया जाए इस लिए ये सारी बकवास कर रहे थे? ऊपर दिए गए सभी नाम परिचित और सम्मानित हस्तियां हैं फिरभी इधर इतना तो जरूर बोलना पड़ेगा कि क्या आप लोगों को ये मालूम नहीं हैं कि अगर वास्तव में अगर कोई मदद करने का आशय रखते हो तो ही ऐसी बड़ी बड़ी बातें करनी चाहिए वरना तो ये भारतमाता के वीर सपूतों का अपमान जैसा हो जाता हैं। शर्म आनी चाहिए इन सभी को। साथमें मैं इतना अवश्य बता दूं कि कोई और लोग इन शहीदों के परिवारों को मदद करे न करे - हमने अपने तरीके से मदद करना शुरू कर देंगे - IMFWA FUND की स्थापना करके। IMFWA का पूरा नाम हैं Indian Martyrs' Families Welfare Association. 2013 में ये एक facebook page के तौर पर शुरू हुवा आज इनके 450 के ऊपर members हैं। अब ये एक पब्लिक ट्रस्ट में रूपांतरित होने जा रहा हैं। इसमे जो भी फण्ड राशी जमा होगी वह ऐसे शहिदों के परिवारों को हरेक प्रकार की शक्य सहाय देने हेतु खर्च की जाएगी जिसमे आर्थिक सहाय, शैक्षणिक सहाय, सामाजिक इत्यादि सहाय का समावेश होगा। अगर आप भी इस कार्य में योगदान देना चाहते हो तो हमे इन नम्बरो पे contact करें - 9601771960/ 9909659928 या फिर email करें kbplus2008@gmail.com पे। भारत माता की जय वंदे मातरम भारत के शहीद अमर रहे शहीदों को सलाम जय हिंद.... 🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺🇭🇺
I just saw a documentary on the condition of Muslims living inside India, since Modi became Prime Minister, 7 years ago. It showed that Modi's policies have put the entire population of more than 20 crore Muslims of India in a state of enforced passiveness. I knew it would be anti-India, trying to portray an evil picture of the things happening in India and it was. But let us see how Modi has handled the Muslims of his country in these 7 years. Before he became the PM, frequent riots used to take place in certain parts of the country especially in cities like Muzaffarabad, Bhopal, etc on a regular basis. Take any festival say Janmasthami - one could bet on the possibility of riots over there. That has completely stopped. Those among the Muslims who were violent, understood very clearly that if they start any riot, they will definitely get punished. That element of fear which was absent when the Congress party was ruling at the Centre, has now been firmly established. Hats of to Mod...
This is the Cover for the latest 23rd Jan edition of the London-based "The Economist" magazine. I was an ardent reader and follower of this magazine till this moment, but not any more. Not any more because this cover story is just not true. It is malicious in content and design. Instead of giving a bipartisan, neutral view it projects a highly prejudicial unilateral concept that India has become Intolerant in the recent months. In short, this article is a complete garbage, targeted towards defaming India and its present government at a global level. Whosoever has written this article, definitely has connections with India's enemies like the never-say-quit guy, the PM of Pakistan Imran Khan, the PM of Malaysia, Mahattir Mohammad etc. Undoubtedly it's a "paid" article. The author does not even look at the other aspect, that of the right wing. Paragraph after paragraph, he keeps on complaining about Article 370, CAA, NRC and NPR as being steps which will ...
Comments