Posts

Showing posts from April, 2019

शहीद नितिन राठौड़ के घर की मुलाक़ात

Image
ए मेरी ज़मीन मेहबूब मेरी, मेरी नस-नस में तेरा खून बहे फीका ना पड़े कभी रंग तेरा जिस्मों से निकल के खून कहे.... कल मेरी झिन्दगी का एक खास दिन था। वजह ये थी कि मैं एक शहिद के परिवार वालों से पहली बार रूबरू हुवा जब पुलवामा हमले के एक शहीद श्री नितिन राठोड के घर मैं गया। उनका घर मेरे घर से करीब 1000 किलोमीटर की दुरी पर स्थित महाराष्ट्र राज्य के बुलढाणा जिल्ले के चोरपांगरा गांव में हैं। छोटे से इस गांव में उनकी शहादत के दो महीने बाद भी मातम का माहौल छाया हुवा हैं। जिसे जाना था वो तो देश के लिए अपनी जान दे कर चला गया लेकिन पीछे एक गेहरा सन्नाटा छोड़ गया। जैसे ही मैं चोरपांगरा गांव (गोवर्धननगर) में प्रवेशीत हुवा मैंने एक आदमी से शहीद नितिन राठोड के घर का पता पूछा। इससे पेहले की वो कुछ बोले एक छोटे बच्चे ने मुझे इशारा करके बताया कि उनका घर किस तरफ हैं। ये ही दिखाता हैं कि बच्चे बच्चे तक को मालूम था कि इनके घर मे क्या हादसा हुवा हैं। मेरी auto उनके घर से करीब बीस फ़ीट दूर रुकी और वहा से एक आदमी मुझे उनके घर तक ले गया। मकान छोटा था पर आंगन और सब मिला के जगह बड़ी थी। घर के ठीक सामने चौराहे पर स

फिर एक बार, मोदी सरकार...

Image